
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने नवाज शरीफ सरकार से बातचीत रोक दी है। इमरान खान ने राजधानी इस्लामाबाद में डटे अपने समर्थकों से कहा है कि वह जल्द ही कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार कर देने पर इस्लामाबाद के आईजी को पद से हटा दिया गया है।
इमरान खान और पाकिस्तान आवामी तहरीक के नेता ताहिर-उल-कादरी अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में जमे हुए हैं। इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। बुधवार रात इमरान की पार्टी और सरकार के नुमाइंदों के बीच बातचीत हुई थी। इससे पूर्व, इमरान खान ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे पीएम आवास पर धावा बोलेंगे।
हालात को देखते हुए सेना ने सभी पक्षों को शांतिपूर्ण ढंग से मतभेद सुलझाने को कहा था। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार से कहा कि वह संसद भवन के बाहर जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों के साथ 'सार्थक बातचीत' करे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं