विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2014

कार पर गोली लगने के बाद बुलेट प्रूफ कार में सफर कर रहे हैं इमरान

कार पर गोली लगने के बाद बुलेट प्रूफ कार में सफर कर रहे हैं इमरान
लाहौर:

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सत्ता से हटाने के लिए राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अपने काफिले पर गोलियों से हमले के बाद अब बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद के मार्ग की ओर जाने वाले लाहौर से 230 किलोमीटर पर स्थित घक्कर मंडी में खान और उनके काफिले पर एक बार फिर हमला हो सकता है।

इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख नेता हैं। झड़प और उनकी कार पर गोलियां चलाए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें बुलेट प्रूफ कार में सफर करने की सलाह दी है। हमले को गंभीरता से लेते हुए खान अपनी बहन और पार्टी के कुछ अन्य सदस्यों के साथ अपनी सफेद रंग की बुलेट प्रूफ कार में सवारी करते हुए दिखे।

इमरान खान ने एक समाचार चैनल को बताया, 'गुजरांवाला शहर में मेरे काफिले पर पीएमएल-एन के कार्यकर्ताओं ने तीन बार हमला किया।' उन्होंने बताया कि जब उनके वाहन पर हमला हुआ उस वक्त वाहन में उनके परिवार के सदस्य भी थे। उन्होंने बताया, 'पार्टी सदस्यों और परिवार के सदस्यों के साथ हम सभी यात्रा कर रहे थे और हम शांति बनाए रखेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामाबाद, इमरान खान, पाकिस्तान, सरकार विरोधी प्रदर्शन, तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, ताहिरुल कादरी, Islamabad, Imran Khan, Tahrik-e-Insaf Party, Anti-Government March