विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

G20 : रूस-चीन के रिश्तों में ठंड़े-ठंड़े आईसक्रीम से आई गरमाहट

G20 : रूस-चीन के रिश्तों में ठंड़े-ठंड़े आईसक्रीम से आई गरमाहट
हांगझोउ: मास्को और बीजिंग के बीच बेहद गर्मजोशी वाले संबंध होने के बावजूद रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन अपने चीनी समकक्ष के लिए बहुत ही ठंडा तोहफा लाए हैं... वह आईसक्रीम से भरा बक्सा लेकर आए हैं. दोनों नेताओं ने समूह-20 शिखर सम्मेलन से इतर शनिवार को भेंट की.

पूर्वी चीन के हांगझोउ शहर में सरकारी अतिथि गृह में राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा स्वागत किए जाने के दौरान पुतिन ने अपने इस ठंडे-ठंडे तोहफे के स्वाद के बारे में कुछ नहीं कहा.

पुतिन जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रविवार को यहां पहुंचे हैं. चीनी राष्ट्रपति को आईसक्रीम भेंट करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने आपके लिए यह लाने का वादा किया था. और अब मैं आईसक्रीम का पूरा बक्सा लेकर आया हूं.'

वहीं शी ने रूस के राष्ट्रपति को इस तोहफे के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि मास्को की कई यात्राओं के दौरान उन्हें रूसी आईसक्रीम का स्वाद भाने लगा है.

रूसी प्रतिनिधिमंडल के अनुसार, शी ने कहा, 'जब भी मैं रूस गया हूं, मैं उनसे अपने लिए रूसी आईसक्रीम खरीदने को कहता हूं. और उसके बाद, हम आईसक्रीम को घर में खाते हैं.' उन्होंने कहा, 'आप जो ताजा क्रीम इस्तेमाल करते हैं, वह सर्वोत्तम है, और इसी कारण आपकी आईसक्रीम इतनी लजीज होती है. मुझे यह बहुत पसंद है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China And Russia, ब्लादिमिर पुतिन, रूस-चीन संबंध, शी चिनफिंग, आईसक्रीम, G20 China, जी 20 सम्मेलन, Ice Cream