विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2015

इस बिजनेसमैन ने LinkedIn पर ऐलान किया- मैं 19 अक्टूबर 2015 को मरुंगा

इस बिजनेसमैन ने LinkedIn पर ऐलान किया- मैं 19 अक्टूबर 2015 को मरुंगा
अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में बिनर ने किया है मौत का ऐलान..
लंदन: गंभीर बीमारी की हालत में जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे 57 साल के एक बिजनेसमैन ने अपने लिंक्डइन (LinkedIn) प्रोफाइल में अगले हफ्ते की अपनी मौत की तारीख और अंतिम संस्कार का ऐलान किया है। इस बिजनेसमैन ने लिखा है कि वह स्विस यूथेनेसिया क्लिनिक में अगले हफ्ते मौत को गले लगा लेंगे।

सिमोन बिनर नामक यह शख्स सुटोन के हेल्थ और सोशल केयर ऑर्गनाइजेशन केयरमार्क के ऑपरेशन्स डायरेक्टर हैं। उन्हें एमएनडी यानी अग्रेसिव मोटर न्यूरोन डिजीज से पीड़ित पाया गया है। जनवरी में उनकी इस बीमारी का पता चला था और तब उन्होंने कंपनी कार्यभार किसी और को सौंप दिया था।

यह लिखा है बिनर ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में..
प्रफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्डनइन पर बिनर ने लिखा है- मेरी मौत 19 अक्टूबर 2015 को स्विटजरलैंड में हुई और मेरा अंतिम संस्कार शुक्रवार 13 नवंबर 2015 को किया गया।

उन्होंने लिखा- मेरी बीमारी तेजी से बढ़ रही है। पहले तो लगा था कि मैं 2017/2018 तक जी लूंगा लेकिन वे गलत थे। एमएनडी से मरने से ज्यादा अच्छा है कि किसी स्ट्रोक या शराबी ड्राइवर द्वारा मार दिए जाएं।

क्या बीमारी है बिनर को...
बिनर को जो बीमारी है, वह नर्वस सिस्टम का रोग है जिसमें व्यक्ति का नवर्स सिस्टम कुछ इस तरह डैमेज होता जाता है कि व्यक्ति चल भी नहीं पाता, बोल भी नहीं पाता और सांस लेने व निगलने में भी उसे तकलीफ होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लिंक्डइन, LinkedIn, मौत का ऐलान, Businessman Announces Death Date, स्विस यूथेनेसिया क्लिनिक, Sutton, सुटोन