विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2013

मुझे करगिल अभियान पर गर्व है : परवेज मुशर्रफ

मुझे करगिल अभियान पर गर्व है : परवेज मुशर्रफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने कहा कि उन्हें करगिल अभियान पर गर्व है, जिस दौरान 1999 में पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुस गए थे।

मुशर्रफ से जब कराची में एक संवाददाता सम्मेलन में करगिल मुद्दे में उनकी भूमिका की आलोचना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने उक्त टिप्पणी की।

करगिल अभियान के दौरान मुशर्रफ पाकिस्तानी सेना के प्रमुख थे।

बाद में वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार को गिराकर सत्ता पर काबिज हो गए।

मुशर्रफ ने कहा, मुझे करगिल अभियान पर गर्व है।’ करीब चार साल तक स्व.निर्वासन में रहने के बाद रविवार को पाकिस्तान लौटे पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपनी वापसी के लिए किसी से कोई समझौता नहीं किया है।

मुशर्रफ ने दावा किया कि वह देश और जनता के हित में पाकिस्तान लौटे हैं।

पाकिस्तान आने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सैन्य शासक ने कहा, मैं उन लोगों में से हूं, जो देश और उसके नागरिकों के बारे में सोचते हैं। पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनावों के लिए ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी की अगुवाई करने देश लौटे मुशर्रफ ने कहा कि वह फिलहाल नहीं कह सकते कि उनकी पार्टी कितनी सीटें जीत सकेगी।

मुशर्रफ ने सत्ता में अपने कार्यकाल का बचाव करते हुए दावा किया कि पाकिस्तान ने उनके समय में समृद्धि हासिल की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परवेज मुशर्रफ, कारगिल, कारगिल पर मुशर्रफ, Pervez Musharraf, Musharraf On Kargil