विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

भारतीय-अमेरिकियों और हिंदू-अमेरिकियों को साथ लाएगा ‘हाउडी मोदी’: तुलसी गबार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) भी मौजूद होंगे. ट्रम्प के अलावा इसमें अमेरिका सरकार के कई शीर्ष अधिकारी, कांग्रेस सदस्य और मेयर शामिल होंगे.

भारतीय-अमेरिकियों और हिंदू-अमेरिकियों को साथ लाएगा ‘हाउडी मोदी’: तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड पीएम मोदी के साथ...
वाशिंगटन:

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के दावेदारों में शामिल तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने कहा है कि ‘हाउडी मोदी' (Howdy Modi) अमेरिका के भारतीय-अमेरिकियों और हिंदू अमेरिकियों को साथ ला रहा है. गबार्ड अमेरिकी कांग्रेस में पहली हिंदू महिला हैं.

गबार्ड ने कहा, ‘‘ मैं बहुत खुश हूं कि ‘हाउडी मोदी' अमेरिकी कांग्रेस में मेरे कई सहकर्मियों समेत पूरे देश में भारतीय-अमेरिकी और हिंदू अमेरिकी लोगों को साथ ला रहा है.''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) भी मौजूद होंगे. ट्रम्प के अलावा इसमें अमेरिका सरकार के कई शीर्ष अधिकारी, कांग्रेस सदस्य और मेयर शामिल होंगे.

गबार्ड ने कहा, ‘‘ भारत दुनिया का सबसे प्राचीन और विशाल लोकतंत्र वाला देश है और अमेरिका के मुख्य सहयोगियों में से एक है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यदि भारत और अमेरिका जलवायु परिवर्तन, परमाणु युद्ध और परमाणु प्रसार को रोकने और हमारे लोगों को आर्थिक स्तर पर और मजबूत करने जैसे दुनिया को प्रभावित करने वाले मामलों से निपटना चाहता है तो दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा.''

दुनिया से खबरें और भी हैं...

आखिर क्या है ये Howdy Modi?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'Howdy Modi!' कार्यक्रम में बड़ी घोषणा करने के दिए संकेत

ब्रिटेन 31 अक्टूबर को छोड़ देगा यूरोपीय संघ

ब्रिटेन के पूर्व PM ने मनमोहन सिंह को बताया 'संत पुरुष', कहा- मुंबई हमलों के बाद उन्होंने पाकिस्तान को ...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com