विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने 10 दिन में बना डाला 1500 बिस्तरों वाला अस्पताल, VIDEO में देखें कैसे किया गया तैयार

वुहान में उपचार केन्द्र का युद्धस्तर पर निर्माण ऐसा दूसरा मामला है जब देश में किसी बिमारी के लिए दिन रात एक करके विशिष्ट अस्पताल बनाया गया है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन ने 10 दिन में बना डाला 1500 बिस्तरों वाला अस्पताल, VIDEO में देखें कैसे किया गया तैयार
चीन में कोरोनावायरस के मरीजों के लिए 10 दिन में तैयार किया गया अस्पताल.
बीजिंग:

चीन (China) में फैले जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए 10 दिन के अंदर एक विशेष अस्पताल का निर्माण किया गया है. इस अस्पताल में सोमवार से मरीजों की भर्ती भी शुरू हो गई है. बता दें, यह वायरस चीन के वुहान (Wuhan) शहर से फैलना शुरू हुआ है और इस वजह से यहां के लोगों का इलाज करने के लिए ह्यूओशेनशान अस्पताल का निर्माण किया गया है. 1,500 बिस्तर वाले इस अस्पताल के निर्माण के लिए 10 दिन तक निर्माण दल ने दिन रात काम किया. शहर की आबादी 1 करोड़ 10 लाख है और इस वजह से संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों के कहीं भी आने-जाने पर रोक लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: वुहान से अपने नागरिकों को नहीं निकाल रही पाकिस्तानी सरकार, छात्र ने वीडियो से की अपील

वुहान में उपचार केन्द्र का युद्धस्तर पर निर्माण ऐसा दूसरा मामला है जब देश में किसी बिमारी के लिए दिन रात एक करके विशिष्ट अस्पताल बनाया गया है. इससे पहले 2003 में सार्स फैला था और इससे निपटने के लिए मरीजों के लिए एक सप्ताह में उपचार केन्द्र बनाया गया था. सरकारी मीडिया के अनुसार सोमवार सुबह 10 बजे अस्पताल में मरीजों का पहला जत्था पहुंचा. हालांकि मरीजों की स्थिति और उनकी पहचान के बार में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सैन्य शाखा 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' ने वुहान अस्पताल के लिए 1400 चिकित्सक, नर्स तथा अन्य कर्मी भेजे हैं. सरकार ने कहा कि इनमें से कुछ को सार्स तथा अन्य प्रकोप से निपटने का अनुभव है. सिन्हुआ के मुताबिक ह्यूओशेनशान अस्पताल का निर्माण सात हजार बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य विशेषज्ञों के दल ने किया है.

(इनपुट भाषा से भी)

Video: क्‍या है कोरोना वायरस, जानें इसके कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: