विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद पहुंचे, जिहादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद पहुंचे, जिहादी संगठनों ने किया प्रदर्शन
इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह
इस्लामाबाद / लाहौर: गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को आयोजित हो रहे सार्क के गृह मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचे. गृह एवं विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे राजनाथ सिंह दक्षिण एशियाई देशों के बीच अर्थपूर्ण सहयोग की जरूरत को रेखांकित करेंगे. वह बतौर गृह मंत्री पाकिस्तान के पहले दौरे पर आए हैं.

एकदिवसीय दक्षेस गृह मंत्री सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद रवाना होने से पहले राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें आतंकवाद तथा संगठित अपराध के खिलाफ क्षेत्र में अर्थपूर्ण सहयोग के महत्व को रेखांकित करने की आशा है.

राजनाथ सिंह के दौरे के खिलाफ बुधवार को पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक और जेहादी संगठनों के 2,000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए. इन संगठनों ने कश्मीर में अशांति के लिए राजनाथ सिंह को जिम्मेदार ठहराया.

हुर्रियत कांग्रेस, हिज्बुल मुजाहिदीन, यूनाइटेड जेहाद काउंसिल (यूजेसी) और इस तरह के दूसरे समूहों ने राजनाथ सिंह के दौरे की निंदा करते हुए प्रदर्शन किए. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना एवं यूजेसी के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन और दूसरे समूहों के स्थानीय नेता विरोध प्रदर्शन के दौरान देखे गए. नेशनल प्रेस क्लब के सामने कश्मीरी नेता यासिन मलिक की पत्नी मिशाल मलिक ने एक दूसरा विरोध प्रदर्शन आयोजित किया.

मंगलवार को मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद के नेतृत्व में जमात उद दावा (जेयूडी) के एक काफिले ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में चकोठी के पास नियंत्रण रेखा पर धरना दिया. पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को अपना धरना जारी रखा और मांग की कि भारत कश्मीरियों के लिए लाई गई उनकी राहत सामग्री ग्रहण करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजनाथ सिंह, सार्क सम्मेलन, इस्लामाबाद, पाकिस्तान, हाफिज सईद, हिज्बुल मुजाहिदीन, Rajnath Singh, SAARC Summit, Islamabad, Pakistan, Hafeez Sayeed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com