विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2012

भारतीय मूल के अमेरिकियों ने हर्षोल्लास से मनाई होली

वाशिंगटन: भारतीयों का अपनी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक के साथ गहरा जुड़ाव उस समय एक बार फिर नजर आया जब ह्यूस्टन और इसके आसपास रह रहे भारतीय मूल के अमेरिकियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया। जीवन की व्यस्तता से कुछ समय निकाल कर यह लोग शनिवार को भाईचारे और सौहार्द्र की भावना से से होली का पर्व मनाने के लिए इकट्ठे हुए।

फोर्टबेंड काउंटी में रोजनबर्ग और द वुडलैंड में एल्डेन ब्रिज पार्क में होली के उपलक्ष्य में दिनभर आयोजन किए गए। लोगों ने होली जलाई और एक-दूसरे को इस त्योहार की बधाइयां दी। इस अवसर पर बॉलीवुड के गीतों ने समां बांध दिया और भारतीय मूल के अमेरिकियों ने जम कर नृत्य किया। एक ओर जहां उनके थिरकते कदम रुक नहीं रहे थे वहीं भारतीय पारंपरिक मिठाइयों ने यह आनंद दोगुना कर दिया। किशारों, बच्चों के साथ सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाया। अमेरिकी समूह ने भी इसमें पूरे उत्साह से भाग लिया। कुछ वयस्क भारतीय अमेरिकी युवाओं को इस त्योहार का महत्व समझाते हुए भी देखे गए। इस अवसर पर एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘जब बात होली के त्योहार की हो तो आपको रंगों से रंगा हुआ, प्रसन्न तथा खुशमिजाज होना चाहिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Holi, Holi In America, होली, अमेरिका में होली