हिंदूफोबिया ( "Hinduphobia") को लेकर अपने पहले सीधे संदर्भ में ब्रिटेन (UK) की विपक्षी लेबर पार्टी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच (India Pakistan Cricket Match) के बाद लेंसिस्टर और बर्मिंघम में हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद हो हुए सभी तरह के नफरती अपराधों (Hate Crime) से लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है. बुधवार को लंदन (London) में यूरोप के सबसे बड़े नवरात्री उत्सव को संबोधित करते हुए लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर (Keir Starmer) ने सैकड़ों ब्रिटिश-भारतीयों के सामने कहा कि वो इस "बांटनेवाली राजनीति" को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया का दोहन कर रही चरमपंथी ताकतों को भी वो खत्म करना चाहते हैं.
ब्रिटेन के कुछ डायस्पोरा संगठनों ने दावा किया था कि पिछले महीने लेंसिस्टर में फैली अराजकता "हिंदूफोबिया", या हिंदुओं को निशाना बना कर किए गए नफरती अपराधों के कारण हुई, इसे सोशल मीडिया पर ग़लत जानकारी ने हवा दी. स्टार्मर ने तालियों के बीच कहा, हिंदूफोबिया का हमारे समाज और कहीं भी कोई स्थान नहीं है, और हमें मिल कर इससे लड़ना होगा."
उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि कई लोगों को उनके धर्म के कारण निशाना बनाया जाता है, और इस तरह के अपराधों में हाल के सालों में बढ़ोतरी हुई है. मैं इस बंटवारे की राजनीति से थक गया हूं. मैं लेंसिस्टर और बर्मिंघम की सड़कों पर पिछले हफ्तों में बंटवारा देख बहुत दुखी हुआ. हिंसा और नफरत, जो चरमपंथी ताकतों ने सोशल मीडिया पर फैलाई, उससे दुखी हुआ. हमें एक साथ खड़े होकर नफरत फैलाने के सभी प्रयासों के खिलाफ काम करना होगा."
आगे उन्होंने कहा, "हम घोर दक्षिणपंथियों की तरफ से हमारे दुख का फायदा उठाना भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमें तोड़ने से अधिक हमें जोड़ने के कारण हमारे पास हैं. हमारे धर्म, जगहों और पूजास्थलों का सम्मान किया जाना चाहिए. एक लेबर सरकार लोगों को वापस एक साथ लाएगी और इस बंटवारे की राजनीति का खात्मा करेगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं