इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की बच्चियों के अपहरण और कथित धर्मातरण पर कुछ राजनीतिक पार्टियों और हिंदू समूहों ने विरोध जताया है।
समाचार पत्र डेली मेल की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूमन राइट्स क्लब, यंग हिंदू फोरम, पाकिस्तान अल्पसंख्यक आयोग, आवामी जम्हूरी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान हिंदू काउंसिल और औरत फाउंडेशन ने करांची प्रेस क्लब के बाहर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीरपुर मथेलो शहर की एक हिंदू बच्ची रिंकल कुमारी का अपहरण कर उसका जबरन धर्मातरण कराया गया। करीब एक महीने पहले एक अन्य लड़की आशा कुमारी का जैकोबाबाद से अपहरण किया गया था।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के प्रमुख रमेश वंकवाणी ने आरोप लगाया कि आशा कुमारी को मुक्त कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने अमल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक अन्य हिंदू हिंगलाज माता सेवा मंदिर की अध्यक्ष गंगाराम मोटियानी का छह अप्रैल को बलुचिस्तान के बेला क्षेत्र से पुलिस वर्दीधारी कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। उन्होंने कहा कि उसका उपहरण हिंगलाज माता मंदिर के सामने सबसे बड़े वार्षिक हिंदू उत्सव के दौरान किया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान से हिंदुओं को बाहर निकालने की साजिश रची जा रही है।
पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के मुताबिक पाकिस्तान की 17 करोड़ की आबादी का 5.5 फीसदी हिस्सा हिंदुओं का है। इनमें से 94 फीसदी हिंदू सिंध में रहते हैं जबकि शेष पंजाब और बलुचिस्तान में बिखरे हुए हैं।
समाचार पत्र डेली मेल की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक ह्यूमन राइट्स क्लब, यंग हिंदू फोरम, पाकिस्तान अल्पसंख्यक आयोग, आवामी जम्हूरी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, पाकिस्तान हिंदू काउंसिल और औरत फाउंडेशन ने करांची प्रेस क्लब के बाहर रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मीरपुर मथेलो शहर की एक हिंदू बच्ची रिंकल कुमारी का अपहरण कर उसका जबरन धर्मातरण कराया गया। करीब एक महीने पहले एक अन्य लड़की आशा कुमारी का जैकोबाबाद से अपहरण किया गया था।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के प्रमुख रमेश वंकवाणी ने आरोप लगाया कि आशा कुमारी को मुक्त कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने अमल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक अन्य हिंदू हिंगलाज माता सेवा मंदिर की अध्यक्ष गंगाराम मोटियानी का छह अप्रैल को बलुचिस्तान के बेला क्षेत्र से पुलिस वर्दीधारी कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। उन्होंने कहा कि उसका उपहरण हिंगलाज माता मंदिर के सामने सबसे बड़े वार्षिक हिंदू उत्सव के दौरान किया गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान से हिंदुओं को बाहर निकालने की साजिश रची जा रही है।
पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के मुताबिक पाकिस्तान की 17 करोड़ की आबादी का 5.5 फीसदी हिस्सा हिंदुओं का है। इनमें से 94 फीसदी हिंदू सिंध में रहते हैं जबकि शेष पंजाब और बलुचिस्तान में बिखरे हुए हैं।