विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2016

हिलेरी ने डोनाल्‍ड ट्रंप पर चार प्रतिशत अंकों की बढ़त बनाई : चुनावी सर्वेक्षण

हिलेरी ने डोनाल्‍ड ट्रंप पर चार प्रतिशत अंकों की बढ़त बनाई : चुनावी सर्वेक्षण
हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर हुए एक चुनावी सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से चार प्रतिशत अंकों से आगे हैं. अमेरिका के इस चुनाव से देश का अगला राष्ट्रपति तय होगा.

'सीबीएस न्यूज' ने अपने नए साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में बताया कि हिलेरी को ट्रंप (41 प्रतिशत) के खिलाफ संभावित मतदाताओं का 45 प्रतिशत समर्थन हासिल हुआ है. पिछले साप्ताहिक चुनावी सर्वेक्षण में भी वह ट्रंप से इतने ही अंकों से आगे थीं.

'सीबीएस' ने बताया कि ट्रंप श्‍वेत पुरुषों, गैर कॉलेज डिग्री धारी श्‍वेतों और बुजुर्गों के बीच बढ़त बनाए हुए हैं तो दूसरी ओर हिलेरी महिलाओं, अफ्रीकी-अमेरिकी और युवा मतदाताओं में आगे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्‍ड ट्रंप, अमेरिकी चुनाव 2016, Hillary Clinton, Donald Trump, USPolls2016