विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

जापान में हुई ज़बरदस्‍त बर्फबारी में 169 लोग घायल, 8,400 घरों की बिजली हुई गुल

जापान में हुई ज़बरदस्‍त बर्फबारी में 169 लोग घायल, 8,400 घरों की बिजली हुई गुल
फाइल फोटो...
टोक्यो: जापान के टोक्यो में सोमवार को भारी बर्फबारी की वजह से 169 लोग घायल हो गए। बर्फबारी की वजह से लगभग 8,400 घरों में बिजली गुल हो गई।

बर्फबारी की वजह से यातायात बाधित रहा, जिस वजह से यात्रियों को खासा परेशानी हुई। भारी बर्फबारी की वजह से जापान एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्सों को बंद कर दिया गया है। उड़ान सेवाएं और शिंकनसेन बुलेट ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

जापान की मौसम एजेंसी का कहना है कि सेतामा प्रांत के चिचीबू शहर में लगभग 32 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि नागानो प्रांत के मात्सुमोतो शहर में 31 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार, सुबह छह बजे तक तोहोकू क्षेत्र में 80 सेंटीमीटर तक और होक्काइदो, होकुरिकू तथा तोकाई क्षेत्रों में 60 सेंटीमीटर तक बर्फबारी होने का अनुमान है।

स्थानीय एयरलाइंस का कहना है कि स्थानीय समयानुसार, अपराह्न 3.30 बजे तक लगभग 200 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई और देर हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, बर्फबारी, टोक्‍यो, बुलेट ट्रेन, Japan, Japan Weather, Tokyo, Bullet Trains
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com