नई दिल्ली:
अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलिटानो ने शुक्रवार को मुम्बई हमले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की संलिप्तता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने भारत को हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमैन हेडली से और 'पूछताछ' करने का भरोसा दिया। शिकागो की एक अदालत में हेडली ने आईएसआई पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। जेनेट ने भारत को हेडली से और 'पूछताछ' करने का भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि सुनवाई के दौरान हेडली ने मुम्बई हमले में अपनी भूमिका कबूला है और वह हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ गवाही दे रहा है। दोनों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की हमले की साजिश में मदद की थी जिसमें छह अमेरिकी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए। एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के साथ मौजूद जेनेट से हेडली के खुलासों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगी कि हम कूटनीति साझेदारी और अमेरिका के बारे में चर्चा के लिए यहां उपस्थित हैं।" जेनेट से यह पूछे जाने पर कि लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद जो मुम्बई हमले का प्रमुख साजिशकर्ता माना जाता है उसके खिलाफ अभियोग चलाने के लिए क्या अमेरिका अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाएगा। इस सवाल पर भी अमेरिकी अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज पाकिस्तान में हैं और मैं पाकिस्तान के बारे में टिप्पणी उन पर छोड़ती हूं। वह इस बारे में कुछ टिप्पणी करेंगी।" जेनेट भारत-अमेरिका आंतरिक सुरक्षा पर आयोजित पहली वार्ता के लिए नई दिल्ली में हैं। इस वार्ता का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अपनी चार दिनों की भारत यात्रा के पहले दिन वह मुम्बई गईं 'ताकि वह 26/11 हमले के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकें।' हेडली के खुलासों को अमेरिका किस रूप में देखता है इस पर भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुए जेनेट ने कहा, "मामले की सुनवाई शिकागो की अदालत में चल रही है..गवाह से पूछताछ के लिए अमेरिका ने भारत को पूरा सहयोग दिया है और सुनवाई पूरी हो जाने के बाद पूछताछ की और सम्भावना बनेगी।" उन्होंने कहा, "ऐसे में जब मामले की सुनवाई चल रही है तो वहां क्या हुआ इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।" जेनेट ने कहा कि भारत-अमेरिका कूटनीति सम्बंध आगे बढ़ रहे हैं और 'तथ्य यह है कि हमने कई वर्ष से कूटनीतिक सहयोग की साझेदारी की है। यह साझेदारी आने वाले समय में और मजबूत होगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, हेडली