बोस्टन:
विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां बम रखे होने की अफवाह उड़ने लगी। स्वयं यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसे बोस्टन शहर के बाहर यूनिवर्सिटी कैंपस में बम होने की अपुष्ट धमकी मिली और इसके बाद यहां आनन-फानन में 4 बिल्डिंगों को खाली कराया गया।
तीन क्लासरूम बिल्डिंग, साइंस सेंटर, सर्वर और एमर्सन हॉल को खाली कराया गया। एक छात्रावास, हॉल आदि इस धमकी की जद में थे। यह धमकी पेरिस में उस आतंकी हमले के तीन दिन बाद आई है, जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई थी।
तीन क्लासरूम बिल्डिंग, साइंस सेंटर, सर्वर और एमर्सन हॉल को खाली कराया गया। एक छात्रावास, हॉल आदि इस धमकी की जद में थे। यह धमकी पेरिस में उस आतंकी हमले के तीन दिन बाद आई है, जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, वेबसाइट, बोस्टन, बम, बम अफवाह, Harvard University, Bomb Threat, Boston, Haux Call