पाकिस्तान के कराची में सोमवार को ईद के दिन अज्ञात बंदूकधारियों ने एक आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वाले की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. खबरों के मुताबिक दो हमलावर एक बाइक पर आए और रहमान पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के समय रहमान एक दुकान के पास खड़ा था. बताया जाता है कि रहमान अहल-ए-सुन्नत वल जमात नाम के संगठन का प्रमुख था.
कैमरे में कैद हुई गोली मारने की घटना
गोली मारने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में हमलावरों को रहमान को गोली मारते और भागते हुए देखा जा सकता है. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं. इस हमले में रहमान का एक सहयोगी और पिता भी बुरी तरह घायल हैं. रहमान की हत्या के बाद अहल-ए-सुन्नत वल जमात के कार्यकर्ताओं ने उसके शव के साथ कराची के जिन्ना अस्पताल के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया.
गोलीबारी की यह घटना कराची के शेरपो कॉलोनी में हुई. कारी अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वल जमात का प्रमुख था. इस संगठन को पहले सिपाह-ए-शहाब के नाम से जाना जाता था.
हाफिज सईद के भतीजे की भी हुई थी हत्या
अभी इसी महीने ही लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू कताल सिंघी की ऐसे ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसकी मौत झेलम में गोलीबारी में हुई थी. वह हाफिज सईद का भतीजा था. सिंघी का नाम भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में था. उसे भारत में हुई कई आतंकी वारदातों में शामिल बताया गया था. वह पिछले साल नौ जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. ये हमला तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय हुआ था, जब वो शिव-खेड़ी मंदिर से दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: मेरठ की तरह ही ड्रम में... यूपी में महिला ने पति को दी धमकी, जानें फिर क्या हुआ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं