विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2012

पाक के टीवी प्रोग्राम में मणिशंकर अय्यर पर भड़का सईद

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक टेलीविजन कार्यक्रम में भारतीय सांसद मणिशंकर अय्यर के सवालों पर जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद भड़क उठा। अय्यर ने सईद के इस दावे पर सवाल खड़े किए कि भारत अभी तक पाकिस्तान को स्वीकार नहीं करता। उन्होंने कहा कि सईद को गिरफ्तार कर आतंक निरोधक अदालत के समक्ष पेश किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम के मेजबान ने कार्यक्रम के बीच में अचानक 2008 के मुंबई हमलों के साजिशकर्ता सईद को फोन से जोड़ दिया। इस वक्त अय्यर इस्लामाबाद स्थित स्टूडियो में मौजूद थे। सईद ने कहा, ‘‘भारत को सर्वाधिक तरजीही वाले देश (एमएफएन) का दर्जा देना किसी भी तरीके से सही नहीं है, क्योंकि अभी भी कश्मीर मसले जैसी कई बड़ी समस्याएं हैं, जिन्हें सुलझाया नहीं गया है। इस वक्त भी भारत की ओर से बनाए जा रहे बांध पाकिस्तान के लिए समस्या पैदा करेंगे।’’

पाकिस्तान के निजी दौरे पर गए अय्यर ने कहा, ‘‘दोनों देशों में हाफिज सईद जैसे कुछ लोग हैं, जो चीजों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते, लेकिन आम नागरिक हमारे संबंधों को बेहतर होते देखना चाहते हैं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाफिज सईद, मणिशंकर अय्यर, Hafiz Saeed, Mani Shankar Aiyar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com