विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2012

कश्मीर पर नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका

कश्मीर पर नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका
वाशिंगटन: अमेरिका ने बुधवार को कहा कि कश्मीर को द्विपक्षीय मुद्दा बताने वाली उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका हल भारत और पाकिस्तान के बीच किए जाने की जाने की जरूरत है।

अमेरिका दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में हाल ही में आई गर्माहट को इस मुद्दे पर बेहतर बातचीत की शक्ल लेते देखना चाहता है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा, ‘‘जहां तक कश्मीर पर हमारी अपनी नीति की बात है तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले की तरह है।’’ दरअसल, उनसे संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुद्दे पर कड़े शब्दों के इस्तेमाल किए जाने के बारे में पूछा गया था।

नुलैंड ने कहा कि अमेरिका पिछले कई दशक से कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा मानता आ रहा है और दोनों देशों को इसे वार्ता के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kashmir Issue, US Policy, कश्मीर मुद्दा, अमेरिका की नीति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com