विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2020

भारत में आर्थिक सुस्ती तात्कालिक, आने वाले समय में सुधार की उम्मीद: IMF

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जियॉर्जिवा ने कहा कि भारत में आर्थिक सुस्ती तात्कालिक है आने वाले समय में इसमें सुधार की उम्मीद है.

भारत में आर्थिक सुस्ती तात्कालिक, आने वाले समय में सुधार की उम्मीद: IMF
IMF की प्रमुख
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टालिना जियॉर्जिवा ने कहा कि भारत में आर्थिक सुस्ती तात्कालिक है आने वाले समय में इसमें सुधार की उम्मीद है. जॉर्जीवा ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) 2020 में यहां कहा कि अक्टूबर 2019 में जब आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य की घोषणा की थी, उसकी तुलना में जनवरी 2020 में दुनिया अच्छी स्थिति में दिख रही है. उन्होंने कहा कि माहौल सकारात्मक बनाने वाले कारकों में अमेरिका और चीन के बीच पहले दौर के व्यापार समझौते के बाद व्यापार तनाव में कमी आना तथा अन्य बातों के अलावा कर में कटौतियां शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए 3.3 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर को अच्छा नहीं कहा जा सकता है.

उन्होंने कहा, 'यह अभी भी सुस्त वृद्धि है. हम चाहते हैं कि राजकोषीय नीतियां और आक्रामक हों और हम संरचनात्मक सुधार तथा अधिक गतिशीलता चाहते हैं.' जार्जीवा ने उभरते बाजारों के बारे में कहा कि ये बाजार भी आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हमने एक बड़े बाजार भारत में गिरावट देखी है, लेकिन हमारा मानना है कि यह अस्थाई है. हमें आने वाले समय में गति बढ़ने का अनुमान है. इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे कुछ अन्य बेहतर बाजार भी हैं.' उन्होंने कहा कि कई अफ्रीकी देश भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन मैक्सिको जैसे कुछ देश अच्छा नहीं कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: