विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

ब्रिटेन में अंतर-धार्मिक शादी का विरोध करने के लिए गुरुद्वारे में घुसे 55 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

ब्रिटेन में अंतर-धार्मिक शादी का विरोध करने के लिए गुरुद्वारे में घुसे 55 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
प्रतीकात्मक चित्र
लंदन: इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड क्षेत्र में रविवार को एक गुरुद्वारे में एक सिख और एक गैर-सिख जोड़ी की शादी का संभवत: विरोध करते हुए कई तलवारधारी लोगों के अंदर घुस आने के बाद 55 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.

वारविकशायर पुलिस के विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारियों के अब भी गुरुद्वारा साहिब के अंदर अन्य लोगों से बातचीत के लिए मौजूद होने की बात मानी जा रही है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार आठ घंटों के सशस्त्र प्रदर्शन के बाद 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 20 से 30 लोगों के गुरुद्वारे में प्रवेश करने के बाद सुबह छह बजकर 47 मिनट पर इसकी रिपोर्ट मिली.

उन्होंने बताया, 'अधिकारी शांतिपूर्ण हल के लिए गुरुद्वारे के अंदर बात कर रहे हैं. हम लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि इसे आतंकी घटना के तौर पर नहीं देखा जा रहा.' प्रवक्ता ने बताया, 'हमारा मानना है कि कुछ लोगों के पास धारदार वस्तुएं थी और सशस्त्र अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है.'

गौरतलब है कि कुछ खबरों में दावा किया गया है कि सशस्त्र गिरोह मिश्रित नस्ल की शादी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस समय पुलिस ने गुरुद्वारे की घेराबंदी कर रखी है और उसके अधिकारी और धार्मिक नेता गतिरोध को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com