
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तालिबान के हमले में घायल हुई पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई ने दिमाग के आपरेशन के बाद वीडियो के माध्यम से जारी बयान में कहा है कि उसकी सेहत में सुधार हो रहा है। उसने ‘दूसरी जिंदगी’ के लिए सभी का शुक्रिया किया।
15 साल की मलाला ने कहा, ‘मैं रोजाना बेहतर हो रही हूं। आज आप देख सकते हैं कि मैं जिंदा हूं।’ उसने कहा, ‘मैं बोल सकती हूं, आपको देख सकती है। मैं सभी को देख सकती हूं। यह लोगों की दुआओं की वजह से मुमकिन हुआ है।’
मलाला ने कहा, ‘आपकी दुआओं की वजह से खुदा ने मुझे नई जिंदगी दी है। मैं सेवा करना चाहती हूं। मैं लोगों की सेवा करना चाहती हैं। मैं चाहती हूं कि हर लड़की, हर बच्चा तालीम हासिल करे। इसी मकसद से हमने ‘मलाला फंड’ का गठन किया है।’
लड़कियों की शिक्षा की पैरोकार मलाला पिछले साल नौ अक्टूबर को तालिबान के हमले में घायल हो गई थी।
पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की जोरदार पैरवी करने वाली मलाला को इसी सप्ताह नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं