इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने देश के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने एवं उसे अस्थिर बनाने की कोशिशों को असफल करने के लिए 18 करोड़ पाकिस्तानियों का एकजुट होने आह्वान किया। अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) की सांठगांठ हक्कानी नेटवर्क से होने का आरोप लगाने की पृष्ठभूमि में गिलानी ने बुधवार को पेशावर में यह आह्वान किया। पेशावर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गिलानी ने यह बात कही। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने गिलानी के हवाले से कहा, "अगर पाकिस्तान के 18 करोड़ लोग एकजुट हो जाएं तो देश को कोई खतरा नहीं है।"