विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2020

जर्मनी के मंत्री ने की खुदकुशी, देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना के होने वाले प्रभाव से थे परेशान

जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने खुदकुशी कर ली. 'डायचे वेले' की रिपोर्ट के अऩुसार शाएफर रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मृत मिले.

जर्मनी के मंत्री ने की खुदकुशी, देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना के होने वाले प्रभाव से थे परेशान
जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने खुदकुशी कर ली.
नई दिल्ली:

जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने खुदकुशी कर ली. 'डायचे वेले' की रिपोर्ट के अऩुसार शाएफर रेलवे ट्रैक पर शनिवार को मृत मिले. बता दें कि थॉमस शाएफर कथित रूप से देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना से होने वाले प्रभाव से परेशान थे. बता दें कि जर्मनी में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले हैं और 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

 हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर ने कहा, 'हम स्तब्ध हैं. हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दु:खी हैं.' हेसे में जर्मनी की वित्तीय राजधानी फ्रैंकफर्ट है, जहां ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक का मुख्यालय है. यूरोपीयन सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में ही है.

राज्य के वित्त मंत्री की मौत की खबर से बेहद दु:खी नजर आ रहे बॉफियर ने कहा कि शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए 'दिन-रात' काम कर रहे थे. चांसलर एंजेला मार्केल के निकट सहयोगी बॉफियर ने कहा, 'आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद चिंतित थे.

(आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं.)

हेल्‍पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्‍नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: