विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

पाकिस्तान में माफिया गिरोह ने सात पुलिसकर्मियों की हत्या की, 22 को बनाया बंधक

पाकिस्तान में माफिया गिरोह ने सात पुलिसकर्मियों की हत्या की, 22 को बनाया बंधक
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नदी द्वीप पर एक कुख्यात गिरोह के ठिकाने पर छापे के दौरान सात पुलिसकर्मियों समेत 13 लोगों की हत्या कर दी गई और 22 अन्य को बंधक बना लिया गया, जिसके बाद सरकार को नौ दिनों से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए हवाई हमला करना पड़ा।

सिंधु नदी के द्वीप पर नियंत्रण करने के लिए शुरू किए गए अभियान में पुलिस अधिकारियों और अर्धसैन्य रेंजर्स सहित 1,600 सुरक्षा कर्मी थे।

'जर्ब-ए-अहान' का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुलाम मुबाशिर माकेन ने बताया, 'लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर राजनपुर जिले में छोटू गैंग के खिलाफ अभियान में अब तक कम से कम सात पुलिसकर्मी मारे गए, जिसमें से अधिकतर एलिट फोर्स के थे। वहां 22 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया।' संघर्ष में 13 गैंगस्टर भी मारे गए।

छोटू गैंग पंजाब के राजनपुर और रहीम यार खान जिलों के बीच सिंधु नदी के एक द्वीप में जंगल में छिपा हुआ है। छोटू गैंग के 100 से ज्यादा गैंगस्टरों पर दक्षिण पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती और अपहरण के 54 मामले दर्ज हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पंजाब प्रांत, छोटू गैंग, पुलिसकर्मियों की हत्या, Pakistan, Punjab Province In Pakistan, Chotu Gang, Policemen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com