त्रिपोली:
लीबियाई विद्रोहियों ने राष्ट्रपति मुअम्मर गद्दाफी को जिंदा या मृत पकड़ने वाले को 20 लाख दीनार (16.7 लाख डॉलर) का इनाम देने की घोषणा की। ट्रांजिशनल नेशनल काउन्सिल के प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील ने त्रिपोली में कहा, एनटीसी व्यापारियों की उस पहल का समर्थन करता है जो गद्दाफी को जिंदा या मृत पकड़ने वाले को 20 लाख दीनार देने की पेशकश करता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, गद्दाफी, इनाम