
फ्रांस के 'स्पाइडरमैन' (Spiderman) एलेन रोबर्ट सोमवार को टूर टोटल (Tour Total) की 48 मंजिला इमारत पर चढ़ गए. एलेन रोबर्ट, पैरिस स्थित इस 48 मंजिला इमारत पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन की पेंशन सुधार योजनाओं के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के समर्थन में चढ़े थे. 187 मीटर (613 फुट) ऊंचे इस टावर पर चढ़ने के बाद एलेन अपने दोनों हाथ उठा कर खड़े हुए थे. यूरो न्यूज के मुताबिक, एलेन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं अपनी प्रसिद्धि का इस्तेमाल एक अच्छे काम के लिए कर रहा हूं''.
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन इस देसी 'माइकल जैक्सन' के हुए जबरा फैन, MoonWalk देख बोले- 'है कौन ये...'
एलेन ने कहा कि वह खुद भी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन की पेंशन सुधान योजनाओं को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा, स्पोन्सर्स उन्हें तभी पैसे देते हैं, जब वह अपने टैलैंट का इस्तेमाल कर उनके लिए चढ़ते हैं. बता दें, फ्रांस में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से पेंशन सुधार योजना को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी बीच 11 जनवरी को फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने पेंशन सुधार योजना के विभाजनकारी हिस्से पर समझौता करने की पेशकश की. इसके तहत 62 से 64 की आयु वाले लोगों को पूरी पेंशन दी जाएगी.
Une ascension de 187 mètres à mains nues en signe de soutien aux grévistes Alain Robert, le @frenchspiderman, a escaladé ce matin la Tour Total à #ladefense pour dénoncer la réforme des retraites. pic.twitter.com/u7joOUPbVp
— Alice Brogat (@AliceBrogat) January 13, 2020
गौरतलब है कि रोबर्ट कई बार बिना परमिशन लिए बहुत सी इमारतों पर चढ़ें हैं और इस वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है. एलेन हमेशा ही बिना किसी हार्नेस के चढ़ते हैं. वह किसी भी इमारत पर चढ़ते वक्त केवल चढ़ाई वाले जूते और पाउडर चॉक के डब्बे का इस्तेमाल करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं