फाइल फोटो
लंदन:
फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को मंगलवार को पेरिस में पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। उन पर संदेह है कि 2007 के उनके चुनाव अभियान में हुई कथित अनियमितता की जांच के बारे में गुप्तचरों का एक नेटवर्क उन्हें बराबर जानकारी देता रहा है।
बीबीसी की खबर के मुताबिक, इससे पहले सोमवार को सरकोजी के वकील से पूछताछ की गई थी। वकील पर संदेह है कि उसने सरकोजी के खिलाफ एक मामले के बारे में अंदरूनी जानकारी प्राप्त करने की थी।
जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 2007-2012 तक राष्ट्रपति रहे सरकोजी ने कहीं सूचना मुहैया कराने के बदले एक उच्चस्तरीय न्यायाधीश को मोनाको में एक प्रतीष्ठित भूमिका का वादा तो नहीं किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं