
- फ्रांस के ल्योन के पास कोरबास जेल से एक कैदी अपने साथी कैदी के बैग में छिपकर भाग गया, जिससे पुलिस-प्रशासन की आलोचना हुई.
- फरार कैदी को तीन दिन के भीतर पूर्वी ल्योन के पास एक तहखाने से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी कैदी की गिरफ्तारी अभी बाकी है.
- जेल प्रशासन ने स्वीकार किया कि कैदी की भागने में लापरवाही हुई और यह घटना जेल में बंद कैदियों की अधिक संख्या के कारण हुई है.
फ्रांस से एक ऐसी खबर सामने आई है जो दिखाती है कि आजकल के अपराधी कितने शातिर हो गए हैं और उनपर नजर रखने वाली पुलिस एजेंसी भी कम नहीं है. फ्रांस के शहर ल्योन के पास मौजूद कोरबास जेल से एक कैदी शनिवार को रिहा हो रहा था. तभी उसका साथी कैदी उसके बैग में छिप गया और जेल से भाग गया. पुलिस-प्रशासन की हो रही चौतरफा आलोचना के बीच पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और तीन दिन के अंदर उसे वापस गिरफ्तार कर लिया.
सरकारी वकील ने कहा कि जो 20 साल का कैदी पिछले हफ्ते अपने साथी कैदी के बैग में छिपकर भाग गया था, उसे सोमवार को पूर्वी शहर ल्योन के पास गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि उस अपराधी को सोमवार तड़के एक तहखाने से निकलते समय गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अपने बैग में लेकर बाहर आने वाले उसके साथी कैदी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
फिल्मी अंदाज में जेल से हुआ फरार
जेल प्रशासन ने एएफपी को दिए एक बयान में कहा कि फरार कैदी कई सजा काट रहा है. मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने एएफपी को बताया कि भागे हुए कैदी की संगठित अपराध (ऑर्गनाइज्ड क्राइम) से जुड़े एक मामले में भी जांच चल रही है.
फ्रांस जेल प्रशासन के डायरेक्टर सेबेस्टियन कॉवेल ने बीएफएमटीवी को बताया कि कर्मचारियों ने शनिवार को देखा कि 20 वर्षीय कैदी गायब है. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी ओर से लापरवाही हुई है. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने जेल से भागने के लिए अपने साथी कैदी की रिहाई का "फायदा उठाया".
कॉवेल ने कहा बैग में छिपकर भागने की घटना पर कहा था, "यह एक अत्यंत दुर्लभ घटना है जिसे हमने इस प्रशासन में कभी नहीं देखा है और जो स्पष्ट रूप से गंभीर विफलताओं की एक पूरी श्रृंखला को दर्शाता है." उन्होंने कहा कि जेल ने तत्काल आंतरिक जांच शुरू की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं