विज्ञापन
This Article is From May 28, 2018

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अस्पताल में हुए भर्ती

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को रक्तचाप में कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 93 वर्ष के हैं.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश अस्पताल में हुए भर्ती
(फाइल फोटो)
बिडेफोर्ड: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को रक्तचाप में कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 93 वर्ष के हैं. उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. बुश के प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने बताया कि बिडेफोर्ड के साउदर्न मेन हेल्थ केयर में बुश का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि बुश सचेत अवस्था में हैं और उन्हें किसी तरह की असहजता महसूस नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि बुश अगले कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं.

VIDEO : दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दिया​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com