विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

पश्चिमी अफगानिस्तान में विदेशी पर्यटकों के एक काफिले पर हमला, छह घायल : अधिकारी

पश्चिमी अफगानिस्तान में विदेशी पर्यटकों के एक काफिले पर हमला, छह घायल : अधिकारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
हेरात (अफगानिस्तान): अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात में तालिबान आतंकवादियों ने विदेशी पर्यटकों के एक काफिले पर आज हमला कर दिया, जिसमें कम से कम छह लोग घायल हो गए. काफिले का नेतृत्व अफगान सेना कर रही थी.

हालांकि तालिबान ने अब तक हमले की आधिकारिक तौर पर जिम्मेदारी लेने का दावा नहीं किया है और अभी तक पर्यटकों की राष्ट्रीयता का पता नहीं चल पाया है.

हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने बताया, 'चश्त-ए-शरीफ जिले में तालिबान ने घात लगाकर काफिले पर हमला किया. पर्यटक बामियान और घोर प्रांतों से हेरात की तरफ जा रहे थे.' सैन्य प्रवक्ता नजीबुल्लाह नजीबी ने बताया कि हमले में कम से कम पांच विदेशी पर्यटकों के साथ ही एक अफगान चालक घायल हो गया. वे सभी हेरात शहर जा रहे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, हेरात प्रांत, तालिबान आतंकवादी, अफगानिस्‍तान सेना, तालिबान, विदेशी पर्यटक, Afghanistan, Herat Province, Taliban Terrorists, Afghanistan Army, Taliban, Foreign Tourists
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com