
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटिश निर्देशक ने शेक्सपीयर के गे होने के लगाए कयास
शेक्सपीयर के 126 गीत एक पुरुष को संबोधित थे
कहा, शेक्सपीयर की लैंगिकता का सुराग उनके गीतों में छिपा है
यह भी पढ़ें :
अब समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देगा ताइवान
बिहार : कॉपियों में मिले 100 रुपये के नोट, जांचने वाले को नहीं पता 'शेक्सपीयर' की स्पेलिंग
'गीतों में छिपा है लैंगिकता को समझने का सुराग'
डोरान ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनपर लंबे समय तक काम करने के बाद मेरी यह समझ बनी है कि इस तटस्थता ने ही शेक्सपीयर को यह नजरिया प्रदान किया होगा.' उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि संभवत: अपने खुद के लैंगिक रूझान के चलते ही वह अपने अश्वेत जनरल, एक वैनेटियन यहूदी, मिस्र की महारानी आदि जैसे चरित्रों के भीतर पैंठ बना पाए. डोरान ने कहा कि शेक्सपीयर की लैंगिकता को समझने का सुराग उनके गीतों (सोनेट्स) में छिपा है. डोरान ने कहा, उन्होंने 154 गीतों का पहला चक्र लिखा जो 1609 में प्रकाशित हुआ. इनमें से 126 गीत एक पुरुष को संबोधित थे, महिला को नहीं.' उन्होंने कहा कि निर्देशकों को शेक्सपीयर के समलैंगिक चरित्रों के लैंगिक रूझान को छुपाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
वीडियो देखें : वीरप्पन के साथी ने किया 'नाटक'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं