विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

मैक्सिको के अकापुल्को रिसार्ट में बाढ़ और भूस्खलन, 200 लोग फंसे

मैक्सिको के अकापुल्को रिसार्ट में बाढ़ और भूस्खलन, 200 लोग फंसे
अकापुल्को: मैक्सिकन रिसार्ट टाउन अकापुल्को में आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 70 मकान और स्कूल बर्बाद हो गए हैं, जबकि करीब 200 लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह भयंकर बाढ़ और भूस्खलन उष्णकटिबंधीय विक्षोभ के कारण हुआ है.

ग्यूरेरो राज्य के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से अंतरराज्यीय राजमार्ग और आयुत्ला-क्रूज ग्रांडे फेडरल हाइवे पर भूस्खलन हुआ.

शहरी सुरक्षा समन्वय के अधिकारियों ने बताया कि जोरदार बारिश से सेंट्रल अकापुल्को की सड़क ध्वस्त हो गई. सड़क ध्वस्त होने से दो कारें नीचे की ओर गिर गईं और उसमें सवार कम से कम तीन लोग घायल हो गए.

ग्यूरेरो के गवर्नर अस्टुडिलो फ्लोरेस के मुताबिक भारी बारिश में करीब 200 लोग अपने घरों में फंस गए. पुलिस, नौसैनिकों और सेना ने इन्हें हवाई मार्ग से निकाला। प्रभवितों को अस्थायी शिविरों में रखा गया है. सरकार ने आपदा योजना के तहत मैक्सिको की सेना के जवानों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैक्सिको, बाढ़, मैक्सिको में बाढ़, भूस्खलन, Mexico, Flood In Mexico, Landslide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com