चीन में वायु प्रदूषण पर आधारित एक डॉक्यूमेंटरी में दावा किया गया है कि इस देश में वायु प्रदूषण के कारण हर साल करीब पांच लाख लोगों की मौत समयपूर्व हो जाती है।
पूर्व सीसीटीवी एंकर चाई जिंग द्वारा तैयार एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। आलोचकों का कहना है कि उनके इस दावे के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।
इस डाक्यूमेंट्री में जमीनी स्तर पर पड़ताल और अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं आम लोगों से साक्षात्कार के आधार पर यह दावा किया गया है।
नासा से मिली उपग्रह की तस्वीरों से पता चलता है कि उत्तरी चीन में पिछले एक दशक के दौरान वायु की गुणवत्ता काफी खराब हुई है।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री चेन झू के हवाले से कहा गया है कि चीन में हर साल वायु प्रदूषण से करीब पांच लाख लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं