विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

कैलीफोर्निया की महिला हमलावर ने आईएस नेता के प्रति वफादारी जताई थी : रिपोर्ट

कैलीफोर्निया की महिला हमलावर ने आईएस नेता के प्रति वफादारी जताई थी : रिपोर्ट
वाशिंगटन: जांचकर्ताओं का मानना है कि कैलीफोर्निया में गोलीबारी करने वाली महिला हमलावर तशफीन मलिक ने हमले के दौरान फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन के नेता अबू बाकिर अल-बगदादी के प्रति वफादारी जताई थी।

सीएनएन की खबर के अनुसार जांच से जुड़े एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि मलिक ने एक अलग नाम से बने अकाउंट से फेसबुक पर टिप्पणी की थी। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि उन्हें कैसे पता चला कि मलिक ने ही पोस्ट की थी।

सीएनएन की खबर में तीन अमेरिकी अधिकारियों का हवाला दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलीफोर्निया में गोलीबारी, महिला हमलावर, तशफीन मलिक, पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट, अबू बाकिर अल बगदादी, Firing In California, Woman Attacker, Tasfeen Malik, Pakistan, Islamic State, Abu Bakir Al Bagdadi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com