विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

मिस्र में हुए विमान हादसे के लिए 'बाहरी कारण' जिम्मेदार : रूसी एयरलाइन

मिस्र में हुए विमान हादसे के लिए 'बाहरी कारण' जिम्मेदार : रूसी एयरलाइन
मास्को: रूसी यात्री विमान के मिस्र के आसमान में दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए बाहरी कारण रहा होगा। एयरलाइन कंपनी ने सोमवार को यह बात कही। कोगलीमाविया चार्टर एयरलाइन के उड़ान निदेशक एलेक्जेंडर स्मीरनोव ने मास्को में संवाददाता सम्मेलन में कहा, कोई तकनीकी नाकामी नहीं थी, जो हवा में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बने। उन्होंने कहा कि इस बारे में सिर्फ एक स्पष्टीकरण है कि कुछ बाहरी कारण रहे होंगे।

(पढ़ें - मिस्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ रूसी विमान, सभी 224 लोगों की मौत )

उन्होंने बताया कि विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और पायलट के पास आपात स्थिति के बारे में सूचना देने के लिए वक्त नहीं था। स्मीरनोव ने कहा, चालक दल ने पूरी तरह से नियंत्रण खो दिया और इस वजह से संपर्क करने के लिए तथा विमान की दुर्घटना के हालात के बारे में जानकारी देने का मौका तक नहीं मिला।

(पढ़ें - इस्लामिक स्टेट का दावा, मिस्र में हादसे का शिकार नहीं हुआ रूसी प्लेन, हमने मार गिराया : रिपोर्ट)

स्मीरनोव ने कहा, विमान नियंत्रण से बाहर उड़ रहा था...यह उड़ नहीं रहा था, यह गिर रहा था। उन्होंने कहा, 'संभवत: उस वक्त विमान को बड़ा नुकसान पहुंच चुका था, जिसने इसे उड़ान जारी नहीं रखने दिया।' स्मीरनोव ने जांच के नतीजों के लिए इंतजार करने की जरूरत पर जोर देते हुए तकनीकी गड़बड़ी और मानवीय भूल की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वक्त विमान की तकनीकी हालत ठीक थी। मास्को स्थित एयरलाइन के तकनीकी निदेशक ने पूर्व के मालिकाना हक के दौरान इसमें रही कोई गड़बड़ी के दुर्घटना का कारण बनने से भी इनकार किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी विमान हादसा, मिस्र, इस्लामिक स्टेट, प्लेन क्रैश, Russian Jet Crash, Plane Crash, Islamic State, ISIS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com