विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो-दिवसीय यात्रा पर इस्राइल पहुंचीं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो-दिवसीय यात्रा पर इस्राइल पहुंचीं
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
तेल अवीव: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्राइल और फिलस्तीन की दो दिवसीय यात्रा पर तेल अवीव पहुंचीं। इससे तीन महीने पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यहां की यात्रा की थी और वह क्षेत्र की यात्रा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्राध्यक्ष थे।

इस्राइली अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनका शानदार स्वागत किया। सुषमा का आधिकारिक दौरा रविवार से फिलस्तीन में शुरू होगा, जहां वह फिलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और अपने समकक्ष रियाद अल मलिकी से रामाल्लाह के वेस्ट बैंक में मुलाकात करेंगी।

वह गार्डन ऑफ नेशंस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी और महान फिलस्तीनी नेता यासिर अराफात के मकबरे पर फूल चढ़ाएंगी।

फिलस्तीन के अपने कार्यक्रम के बाद विदेश मंत्री दोपहर बाद इस्राइल लौट आएंगी और अपनी दो-दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू करेंगी, जिस दौरान वह शीर्ष इस्राइली नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग वाले क्षेत्रों से जुड़े मसलों पर चर्चा करेंगी। वह इस्राइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू, रक्षा मंत्री मोशे यालोन तथा उप विदेश मंत्री त्सिपी होतोवेले से मुलाकात करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, इस्रायल, तेल अवीव, फिलस्तीन, Sushma Swaraj, Israel, Palestine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com