विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

Explainer : Monkeypox Virus से कैसे बचें? क्या हैं इसके लक्षण?

इस साल पहली बार अमेरिका (US) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का मामला सामने आया है. अब तक इस साल ब्रिटेन (Uk) , पुर्तगाल (Portugal) , स्पेन (Spain) और कनाडा (Canada) में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) के मामले सामने आए.

Explainer : Monkeypox Virus से कैसे बचें? क्या हैं इसके लक्षण?
Monkeypox Virus : Europe के बाद अमेरिका (US) में सामने आया मामला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूरोप (Europe) में मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox Virus) के मामले सामने आने के बाद अब अमेरिका (US) में भी इस विरले संक्रमण के मामले सामने आए हैं. संक्रमित व्यक्ति ने हाल ही में कनाडा की यात्रा की थी और अब उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने यह बताया.  स्वास्थ्य विभाग ने बोला है कि इस मामले से फिलहाल जनता को कोई खतरा नहीं है. इस साल पहली बार अमेरिका में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है. अब तक इस साल ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्पेन और कनाडा में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए.  

क्या है मंकीपॉक्स? 

मंकीपॉक्स (Monkeypox) असल में विरला और आमतौर पर हल्का संक्रमण होता है. यह आम तौर पर अफ्रीका के कुछ भागों में संक्रमित जंगली जानवरों के संपर्क में आने से हो जाता है. इसे सबसे पहे 1958 में रिसर्च के लिए रखे बंदरों में पाया गया. सबसे पहले इंसानों में मंकीपॉक्स का मामला 1970 में सामने आया.  यह बीमारी 'छोटी माता' (Smallpox) जैसी होती है.

मंकीपॉक्स कैसे हो जाता है?

संक्रमित जानवर के काटने से या इसका खून, शरीर का द्रव छूने से या फर छूने से मंकीपॉक्स हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि यह चूहों, गिलहरियों से फैलता है. यह किसी संक्रमित जानवर का मांस खाने से भी फैल सकता है जिसे ठीक से ना पकाया गया हो. 

इंसानों में मंकीपॉक्स का फैलना बहुत कम होता है क्योंकि यह इंसानों के बीच आसानी से नहीं फैलता. संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, खून, छूने से, उसका टॉवल यूज़ करने से यह फैल सकता है. यह बीमारी मंकीपॉक्स के छालों और घाव को छूने से भी फैल जाती है. या  फिर संक्रमित व्यक्ति के बेहद पास आने से, उसके छींकने से भी यह बीमारी फैलती है. मंकीपॉक्स से बचने के लिए इन सभी तरह के संभावित खतरों से बचना चाहिए.  

मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं?

अगर आप मंकी पॉक्स से संक्रमित होते हो तो आम तौर पर 5 से 21 दिन के बीच पहली बार लक्षण दिखना शुरू होंगे, इसमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, पीठ में दर्द, गले में सूजन, ठिठुरन और थकान शामिल है.  

इसके छालों को अक्सर चिकिनपॉक्स  समझा जाता है.  क्योंकि इसमें चिकिनपॉक्स जैसे पानी से भरे गोल छाले हो जाते हैं.  इसके लक्षण दो-से चार हफ्तों में कम होने लगते हैं.  

मंकीपॉक्स से हो सकती है मौत?

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, केंद्रीय अफ्रीका में जहां कम स्वास्थ्य सेवाएं हैं, देखा गया है कि इस बीमारी से 10 से में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो जाती है. हालांकि अधिकतर मरीज कुछ हफ्तों में ठीक हो जाते हैं. 

क्या इसका कोई इलाज है?

फिलहाल मंकीपॉक्स का कोई विशेष इलाज नहीं है. मरीजों को आमतौर पर अस्पताल में रहना होता है ताकि संक्रमण फैले ना और आम लक्षणों का इलाज किया जा सके.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com