विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2012

पृथ्वी के सबसे नजदीकी तारामंडल में सबसे हल्के ग्रह की खोज

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने धरती के द्रव्यमान से मिलते-जुलते एक एक्जोप्लैनेट (सौरमंडल के बाहर का ग्रह) को खोजा है, जो अल्फा सेंटौरी तारामंडल में एक तारे का चक्कर लगा रहा है।
लंदन: अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने धरती के द्रव्यमान से मिलते-जुलते एक एक्जोप्लैनेट (सौरमंडल के बाहर का ग्रह) को खोजा है, जो अल्फा सेंटौरी तारामंडल में एक तारे का चक्कर लगा रहा है। सूर्य जैसे तारे का चक्कर लगाने वाला यह अभी तक मिला सबसे हल्का एक्जोप्लैनेट है।

इसे चिली स्थित ईएसओ ला सिला वेधशाला से ढ़ूंढ़ा गया है। अल्फा सेंटौरी अंतरिक्ष के दक्षिणी भाग में स्थित सबसे चमकीले तारामंडलों में से एक है और हमारे सौरमंडल का सबसे नजदीकी (सिर्फ 4.3 प्रकाश वर्ष दूर) तारामंडल है। इस खोज की विस्तृत जानकारी 'नेचर' पत्रिका में प्रकाशित की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Exoplanet, Alpha Centauri, Lightest Planet, Nearest Star, सबसे हल्का ग्रह, सबसे नजदीकी तारा, एक्जोप्लैनेट, सौरमंडल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com