विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

Exclusive : खालिस्तानी आतंकियों के ठिकाने की पहली तस्वीर आई सामने, इसी घर में तय होती थी बड़ी साजिशों की प्लानिंग

जांच में पता चला है कि इसी घर के अंदर 21 सितंबर ,2023 को ताबड़तोड़ 9 गोलियां मारकर सुक्खा की हत्या को अंजाम दिया गया था.

Exclusive : खालिस्तानी आतंकियों के ठिकाने की पहली तस्वीर आई सामने, इसी घर में तय होती थी बड़ी साजिशों की प्लानिंग
कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों को एक ठिकाने की तस्वीर सामने आई है.
नई दिल्ली:

कनाडा में स्थित खालिस्तानी आतंकी के ठिकानों की पहली तस्वीर सामने आई है. मिल रही जानकारी के अनुसार यह वही घर है जहां से खालिस्तानी आतंकी बड़े हमलों की साजिश को अंजाम दिया करते थे. कहा जा रहा है कि इस घर में खालिस्तानी आतंकियों की मीटिंग होती थी और खालिस्तानी आतंकी सुक्खा दूनीके इसी में रहता था. जांच एजेंसियों के अनुसार आतंकी अर्श डाला भी यहां आता था. इस घर के वाशरूम में गैंगवार के निशान भी मिले हैं जहां खून के धब्बे नजर आ रहे हैं. यह घर कनाडा के विनिपेग शहर के हैजल्टन ड्राइव रोड पर स्थित है. 

इस घर में आतंकी रहते थे इसका खुलासा इस घर से जुड़े उस वीडियो से हुआ है जो अब भारत की सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा है.  इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से इस घर में गैंगवार हुआ है. खून के धब्बे कई जगहों पर फैले दिख रहे हैं. वीडियों में कई और संवेदनशील चीजें भी दिख रही हैं.  जांच में पता चला है कि इसी घर के अंदर 21 सितंबर ,2023 को ताबड़तोड़ 9 गोलियां मारकर सुक्खा की हत्या को अंजाम दिया गया था. सुक्खा दुनी के कनाडा में A कैटेगरी का गैंगस्टर था.

पंजाब के मोगा का रहने वाला सुक्खा दुनेके साल 2017 में भारत से फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था. सुक्खा को आतंकी अर्शदीप डल्ला का बेहद करीबी माना जाता था. अभी तक की जांच में पता चला है कि इस घर में पाकिस्तान से आई फंडिग की रकम भी रखी जाती थी. सूत्रों के अनुसार यहीं से अर्श डाला अपने ऑपरेशन को अंजाम भी देता था और बीच बीच मे इस घर मे आकर रुकता भी था. 

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही कनाडा और भारत के रिश्तों के तनाव के बीच एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ को लेकर बड़ी करवाई करते हुए 7 राज्यों में 53 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी. NIA ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. साथ ही भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद किए थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड में 51 जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की थी. ये कार्रवाई खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरो के नेक्सस को ध्वस्त करने के लिए की गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com