विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2016

पाकिस्तान में पूर्व मंगेतर ने गर्भवती महिला को जिंदा जलाया

पाकिस्तान में पूर्व मंगेतर ने गर्भवती महिला को जिंदा जलाया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लाहौर: दिल दहला देने वाली एक घटना में 23 वर्षीय एक गर्भवती महिला को उसके पूर्व मंगेतर द्वारा यहां जिंदा जला दिया गया क्योंकि उस महिला ने उसके छोटे भाई से शादी कर ली थी।

पुलिस ने कहा कि सिदरा की मंगनी पहले वारिस अली से हुई थी, लेकिन पिछले साल जब वह काम के लिए सऊदी अरब चला गया तो सिदरा के परिवार ने उसकी शादी वारिस के छोटे भाई वकास से कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद नवीद ने कहा, ''वारिस सऊदी अरब में काम करता रहा और उसे वापस लौटने के बाद ही इस शादी के बारे में पता चला। इस पर वह आगबबूला हो उठा।'' उन्होंने कहा कि आरोपी का अपने छोटे भाई के साथ कारोबारी विवाद भी था। शनिवार को सिदरा अपने कमरे में अकेली सो रही थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे। अली वहां पेट्रोल का कंटेनर लेकर आया और सिदरा को आग लगा दी। वह कमरा बंद करके भाग गया।

पड़ोसियों ने दमकलकर्मियों को बुलाया जिन्होंने आग बुझाई और सिदरा का जला हुआ शव बरामद किया। सिदरा के परिजनों ने बताया कि उसके गर्भ में कुछ महीने का भ्रूण था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्व मंगेतर ने गर्भवती महिला को जलाया, Ex Fiance Burned Pregnant Woman, पाकिस्‍तान, Pakistan