विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

पाक में थोड़ी गड़बड़, पर सब ठीक हो जाएगा : हिना रब्बानी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार का कहना है कि पाकिस्तानी संसद अभी ज्यादा पुरानी नहीं है और उनके मुल्क में थोड़ी गड़बड़ चल रही है, लेकिन जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा।
दावोस: पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार का कहना है कि पाकिस्तानी संसद अभी ज्यादा पुरानी नहीं है और उनके मुल्क में थोड़ी गड़बड़ चल रही है, लेकिन जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा। विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में हिस्सा लेने दावोस पहुंची हिना रब्बानी ने गुरुवार को कहा, ‘‘पाकिस्तान में वैसा नहीं है, जैसा बाहरी दुनिया को दिखाई पड़ता है। पाकिस्तान में संसद काफी नई है। अभी लोगों को इसे अपनाना बाकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ी खींचतान चल रही है, लेकिन यह बहुत खराब स्थिति नहीं है। चीजें बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी।’’ सम्मेलन में ‘लोकतंत्र’ पर आयोजित बहस के दौरान पाकिस्तानी विदेशमंत्री ने विकसित देशों पर निशाना साधा और कहा कि इन्हीं लोगों ने पाकिस्तान में सैन्य तानाशाही का समर्थन किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के कुछ बेहद परिपक्व और बड़े लोकतांत्रिक देशों ने पाकिस्तान में सैन्य सरकारों का समर्थन किया। दुनिया के कई देशों में आज भी अलोकतांत्रिक व्यवस्था बनी हुई है। विकसित दुनिया से पाकिस्तान में सैन्य नेतृत्व के लिए समर्थन आता रहा है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hina Rabbani Khar, Pak Democracy, Pak Turmoil, हिना रब्बानी खार, पाकिस्तान लोकतंत्र, पाकिस्तान में राजनीतिक संकट