विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

यूरोपीय संघ के नेताओं ने येरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को किया खारिज

ट्रंप प्रशासन ने इस माह की शुरूआत में यरूशलम पर फलस्तीन के दावे को नजरअंदाज करते हुए शहर को इस्राइली राजधानी के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी.

यूरोपीय संघ के नेताओं ने येरुशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को किया खारिज
फाइल फोटो
यूरोपीय संघ के नेताओं ने यरूशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  द्वारा दी गई मान्यता को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने इस रुख पर कायम हैं कि शहर की स्थिति को वार्ता के जरिए ही सुलझाया जाना चाहिए. ट्रंप प्रशासन ने इस माह की शुरूआत में यरूशलम पर फलस्तीन के दावे को नजरअंदाज करते हुए शहर को इजराइली राजधानी के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दी थी जिसके लिए उसकी काफी आलोचना हुई थी.

50 साल से कम उम्र के लोगों को इस्रायल के पवित्र स्थल में आज नमाज की इजाजत नहीं

ब्रसेल्स में एक सम्मेलन में 28 देशों के समूह के नेताओं के इस मामले पर चर्चा करने के बाद ईयू अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ट्वीट किया, ‘‘ईयू नेताओं ने द्विराष्ट्रीय समाधान के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता जताई और यरूशलम के मामले पर ईयू के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.’’ ईयू ने अमेरिका के निर्णय को लेकर चेताया है. इसकी विदेश नीति प्रमुख फेडेरिका मोघेरिनी ने पिछले सप्ताह चेताया था कि इससे हालात और भी खराब हो सकते हैं.

वीडियो : गाजा के गुनाहगार कौन?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: