विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2018

अमीरात एयरलाइन का विमान 19 बीमार यात्रियों के साथ न्यूयार्क में उतरा

अमेरिकी मीडिया ने डबल डेकर ए 380 विमान को जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर अलग थलग खड़ा दिखाया

अमीरात एयरलाइन का विमान 19 बीमार यात्रियों के साथ न्यूयार्क में उतरा
न्ययॉर्क में उतरा अमीरात एयरलइंस का विमान जिसमें 19 यात्री बीमार हैं.
न्यूयॉर्क: अमीरात एयरलाइन का एक विमान कम से कम 19 बीमार यात्रियों के साथ यहां हवाईअड्डे पर उतरा. यह विमान दुबई से न्यूयार्क तक 14 घंटे का सफर तय कर पहुंचा. अमेरिकी मीडिया ने डबल डेकर ए 380 विमान को जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर अलग थलग खड़ा दिखाया है. 

अमेरिकी मीडिया ने शुरू में यह खबर दी थी कि 100 यात्री बीमार आए हैं और विमान को अलग थलग रखा गया है. एयरलाइन ने घोषणा की, ‘‘अमीरात इस बात की पुष्टि कर सकता है कि दुबई से न्यूयार्क आए ईके 203 उड़ान में सवार करीब 19 यात्री बीमार थे. यहां पहुंचने पर एहतियात के तौर पर स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनकी जांच की. ’’ 

VIDEO :  ट्रेन में IRCTC का खाना खाकर 26 बीमार

ए 380 दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है. अमेरिकी मीडिया की खबर के मुताबिक करीब 500 यात्री विमान में सवार थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com