विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2022

एलन मस्‍क की मां ने बताया कि आखिर किससे है उनके बेटे को खतरा

मेय मस्‍क ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कितना घृणित और धमकी भरा ट्वीट है. मुझे आशा है कि आपके बच्चे या कोई परिवार नहीं होगा, क्योंकि वे शर्म से अपना सिर झुका लेंगे."

एलन मस्‍क की मां ने बताया कि आखिर किससे है उनके बेटे को खतरा
एलन मस्‍क ने लैरी एल्‍डर के ट्वीट पर जवाब दिया है. (फाइल)
नई दिल्ली:

एलन मस्क (Elon Musk) ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि एक व्यक्ति ने उनके 2 साल के बेटे का पीछा किया. पिछले कुछ समय से एलन मस्‍क लगातार अपने परिवार के खतरे में होने की बात कह रहे हैं. अब एलन मस्क की मां मेय मस्क ने "दो गोलियों के साथ बंदूक" ट्वीट के बाद अपने बेटे के लिए खतरा होने की सूचना दी है. अपनी मां के ट्वीट पर एलन मस्‍क ने प्रतिक्रिया दी है और लिखा, "ठीक है." दरअसल, लैरी एल्डर ने अपने एक ट्वीट में कहा, "अगर एडॉल्फ हिटलर, माओत्से तुंग और एलन मस्क सड़क पर चल रहे हों और आपने एक अमेरिकी को दो गोलियों के साथ एक बंदूक दी है तो वो दोनों एलन मस्क को मार देगा.”

मेय मस्‍क ने इस प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कितना घृणित और धमकी भरा ट्वीट है. मुझे आशा है कि आपके बच्चे या कोई परिवार नहीं होगा, क्योंकि वे शर्म से अपना सिर झुका लेंगे."

एलन मस्क ने भी अपने स्टाइल में "दो गोलियों वाली बंदूक" के खतरे पर अपने विचार रखे हैं. एल्डर को जवाब देते हुए  टेस्ला बॉस ने लिखा, "और दोनों बार चूक गए."

इससे पहले एलन मस्क ने अपने बेटे को लेकर कहा कि उनका बेटा एक कार में यात्रा कर रहा था, उसका रात में एक शख्‍स ने पीछा किया गया. इसके साथ ही मस्क ने कहा कि वह उनकी निजी जेट उड़ानों को ट्रैक करने वाले छात्र जैक स्वीनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. 

मस्क ने चेतावनी देते हुए कहा, "किसी भी व्यक्ति की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी को इंटरनेट पर पोस्‍ट करने वाले किसी भी खाते को निलंबित कर दिया जाएगा, क्योंकि यह शारीरिक सुरक्षा का उल्लंघन है. इसमें रियल-टाइम लोकेशन की जानकारी वाली साइटों के लिंक पोस्ट करना भी शामिल है. किसी की लोकेशन की जानकारी को कुछ वक्‍त बाद पोस्‍ट करने में कोई समस्‍या नहीं है, यह ठीक है."

एक फॉलोअप पोस्ट में मस्क ने लिखा था कि पिछली रात LA में एक शख्‍स ने उनके बेटे lil X की कार का पीछा किया था, उसने बाद में कार को आगे बढ़ने से रोका और हुड पर चढ़ गया. स्वीनी और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने वाले संगठनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

एलन मस्क ने पीछा करने वाले का एक वीडियो भी साझा किया और पूछा कि क्या कोई उसे पहचान सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com