प्रतीकात्मक फोटो
नापा:
कैलिफोर्निया में जंगल में लगी भयानक आग से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और हजारों बेघर हो गये. कैलिफोनिया के गर्वनर जेरी ब्राउन ने तीन उत्तरी कांउटियों में नापा, सोनोमा और यूबा में आपात स्थित की घोषणा की है और बताया है कि हजारों दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है.
VIDEO: मुंबई के बुचर आईलैंड पर तेल टैंक में लगी भीषण आग
गर्वनर ने बताया कि सोनोमा काउंटी में सात लोग, नापा काउंटी में दो, यूबा काउंटी में एक आक्र मेनडोकिनो काउंटी में एक व्यक्ति के मौत की खबर है. गर्वनर ने बताया कि आपात प्रतिक्रिया बल का अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
VIDEO: मुंबई के बुचर आईलैंड पर तेल टैंक में लगी भीषण आग
गर्वनर ने बताया कि सोनोमा काउंटी में सात लोग, नापा काउंटी में दो, यूबा काउंटी में एक आक्र मेनडोकिनो काउंटी में एक व्यक्ति के मौत की खबर है. गर्वनर ने बताया कि आपात प्रतिक्रिया बल का अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं