सफारी लॉज में 5 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ते हुए एक हाथी (Elephant) का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो पूर्वी अफ्रिका (East Africa) के जाम्बिया (Zambia) में स्थित साउथ लुआंगवा नेशनल पार्क (South Luangwa National Park) का है. सफारी लॉज की मैनेजर इआन सलीबरी ने इस हाथी को दीवार पर चढ़ते हुए देखा था, जिसके बाद उन्होंने हाथी की कुछ तस्वीरें ले ली थी. वहीं बुशकैंप की डायरेक्टर ने इस हाथी का वीडियो बना लिया था.
यह भी पढ़ें: करीब से फोटो लेना चाहती थी महिला फोटोग्राफर, हाथी ने सूंड से कर दिया साइड, देखें Video
दरअसल, हाथी आम की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था और इसी वजह से वह 5 फीट की दीवार पर चढ़ गया और इसी दौरान बुशकैंप की डायरेक्टर एंडी हॉग ने हाथी का वीडियो बना लिया. हालांकि, हाथी को आम तो नहीं मिले लेकिन यह वीडियो जरूर वायरल हो गया. नेशनल पार्क के लॉज का एक हिस्सा हमेशा हाथियों के लिए खुला रहता है और इस वजह से कई बार हाथी वहां आ जाते हैं.
हाथी को 5 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ता देख, वहां मौजूद कई लोग सोचने लगे थे कि क्या वो सही में दीवार पर चढ़ पाएगा. इआन ने बताया कि यहां हमेशा ही हाथी आते रहते हैं. हर साल हाथियों का एक परिवार अक्टूबर से दिसंबर के बीच अफ्रीका के इस नेशनल पार्क में आता है लेकिन जब तक हाथी यहां पहुंचते हैं तब तक आमों का सीजन खत्म हो जाता है. इआन ने बताया कि ''वो हाथी भूखा और खाने की तलाश करते हुए आम ढूंढ रहा था लेकिन उसे कुछ नहीं मिला. इस वजह से उसने घांस खाई और वापस लौट गया''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं