विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

मिस्र में शरणार्थियों को ले जा रही नांव पलटी, 42 लोगों की मौत

मिस्र में शरणार्थियों को ले जा रही नांव पलटी, 42 लोगों की मौत
काहिरा: मिस्र में भूमध्यसागर तट पर नौका पलटने से 42 लोगों की मौत हो गई. इस नौका में लगभग 600 शरणार्थी सवार थे. यह दुर्घटना बुधवार को काफ अल-शेख के पास हुई.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौका में मिस्र, सीरिया, सूडान, एरिट्रिया और सोमालिया के शरणार्थी थे. मृतकों में 10 महिलाएं और दो बच्चे भी हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तटरक्षक बल ने लगभग 150 लोगों को जीवित बचाया, जबकि लगभग 400 लोग अब भी लापता हैं.

यह नौका राशिद और बाल्टिम के बीच से रवाना हुई थी. नौका में सवार शरणार्थी यूरोप पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. इस साल 20 सितंबर तक लगभग 2,766 लोगों की मौत हो गई है. ये लोग मुख्य रूप से लीबिया से थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, भूमध्यसागर, शरणार्थी संकट, नौका हादसा, Egypt