विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

मिस्र ने स्पेशल फोर्स के पूर्व अफसर से आतंकवादी बने हिशाम अश्मावी को फांसी दी

हिशाम जिस बल में था वह अलकायदा से संबद्ध संगठनों के खात्मे के लिए काम करता था.

मिस्र ने स्पेशल फोर्स के पूर्व अफसर से आतंकवादी बने हिशाम अश्मावी को फांसी दी
मिस्र ने बुधवार को हिशाम अश्मावी नाम के इस्लामिक आतंकवादी को फांसी दे दी.
  • मिस्र ने आतंकवादी हिशाम अश्मावी को फांसी दे दी
  • हिशाम अश्मावी पहले स्पेशल फोर्स में अफसर था
  • हिशाम सबसे वांछित आतंकी था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
काहिरा:

मिस्र ने बुधवार को हिशाम अश्मावी नाम के इस्लामिक आतंकवादी को फांसी दे दी. आतंकवादी बन चुका हिशाम अश्मावी पहले स्पेशल फोर्स में अफसर था. मिस्र की सेना के मुताबिक बहुत सी आतंकी घटनाओं में संलिप्तता होने के चलते उसे यह सजा दी गई.  सेना की एक अदालत ने हिशाम को यह सजा सुनाई थी. मिस्र की मीडिया और एजेंसी की रिपोर्टों की मानें तो हिशाम सबसे वांछित आतंकी था. सेना के प्रवक्ता तमर अल रिफई ने कहा, “सभी जरूरी न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद सेना की अदालत की तरफ से दिए गए फैसले के अनुरूप फांसी दी गई.” हिशाम जिस बल में था वह अलकायदा से संबद्ध संगठनों के खात्मे के लिए काम करता था.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने की तालिबान नेता से फोन पर बात, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई

काहिरा की एक अदालत ने सोमवार को अश्मावी समेत 36 अन्य को मौत की सजा सुनाई थी. यह सजा पुलिस अधिकारियों की हत्या करने और कई सुरक्षा प्रतिष्ठानों को उड़ाने जैसे 54 अपराधों को लेकर सुनाई गई. अश्मावी को सेना की एक अदालत ने 2014 में सीमा चौकी पर किए गए हमले में 22 सैनिकों की जान लेने और 2013 में पूर्व गृह मंत्री की हत्या की कोशिश समेत 14 अपराधों में उसकी भूमिका के लिए पिछले साल नवंबर में दोषी ठहराया था.

उसे अशांत सिनई क्षेत्र में अनसर बेत अल मकदिस इस्लामी चरमपंथी संगठन की अगुवाई करने का भी दोषी पाया गया था. उसके खिलाफ अन्य आरोपों में लीबिया की सीमा में घुसपैठ करने और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन अल मुराबितोन का गठन करना भी शामिल था.

अमेरिका के राष्ट्रपति ने की तालिबान नेता से फोन पर बात, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारी काफी अच्छी बातचीत हुई

अक्टूबर 2018 में, खलीफा हफ्तार के नेतृत्व में लीबिया की नेशनल आर्मी ने देरना शहर में अश्मावी को पकड़ लिया था. उसे मई में मिस्र प्रत्यर्पित कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com