विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2013

दोनों पक्षों की रैलियों के बीच हिंसा की आशंका से जकड़ा मिस्र

दोनों पक्षों की रैलियों के बीच हिंसा की आशंका से जकड़ा मिस्र
काहिरा: मिस्र में शुक्रवार को पदच्युत राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी समर्थकों और सेना समर्थित प्रदर्शनकारियों द्वारा एक साथ रैलियां करने की योजनाओं के कारण हिंसा की आशंका बहुत ज्यादा है।

दूसरी ओर, सेना का कहना है कि 'आतंकवाद' से निपटने के लिए उसे जनादेश देने की खातिर लोगों से जुमे के दिन बड़ी रैलियों का आयोजन करने के आह्वान का अर्थ मुर्सी समर्थकों को निशाना बनाना नहीं है। मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने को कहा है।

रक्षामंत्री अब्दुल फतह अल-सिसि ने अपने भाषण में मिस्र के लोगों से आह्वान किया था कि वे 'हिंसा और आतंकवाद' से निपटने के लिए सेना को लोकप्रिय 'जनादेश' देने के उद्देश्य से शुक्रवार को रैलियों का आयोजन करें। 'इजिप्ट इंडिपेंडेंट' की खबर के अनुसार, मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर के मीडिया सलाहकार अहमद अल-मेस्लेमनी ने कहा, हम नागरिकों से शांति के लिए प्रतिबद्ध रहने की अपील करते हैं और सुरक्षा के लिए पूरे तौर पर शासन जिम्मेदार है।

मुस्लिम ब्रदरहुड के सर्वोच्च नेता मोहम्मद बादी ने भी मिस्रवासियों से कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता और सच्चाई के लिए तथा इस तख्ता पलट के खिलाफ खड़े हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, मोहम्मद मुर्सी, मोहम्मद मोरसी, मुस्लिम ब्रदरहुड, Egypt, Mohamed Morsi, Muslim Brotherhood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com