विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2011

मुबारक ने छोड़ा सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व

काहिरा: तीव्र जन विरोध का सामना कर रहे मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक और उनके बेटे जमाल ने देश की सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व छोड़ दिया। उनके इस कदम को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों को यह संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है कि वे राजनीतिक सुधार को लेकर गंभीर हैं। सरकारी टीवी ने बताया कि मिस्र की सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और पार्टी महासचिव सफवत अल शरीफ ने इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि पिछले 12 दिनों से मिस्र में अभूतपूर्व प्रदर्शन हो रहे हैं। उनका कहना है कि देश में करीब 30 साल से शासन कर रहे मौजूदा राष्ट्रपति के पद से फौरन हटने से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं होगा। सरकारी टीवी की खबर के मुताबिक सत्तारूढ़ पार्टी की छह सदस्यीय संचालन समिति ने इस्तीफा दे दिया है और इनके स्थान पर नए लोगों को नियुक्त किया गया है। यह पार्टी के लिए उच्चस्तरीय फैसला करने वाली इकाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुबारक, सत्तारूढ़, पार्टी, नेतृत्व